कविता के माध्यम से प्रेम व्यक्त करना भावनात्मक संबंधों को गहरा कर सकता है और रिश्तों को मजबूत बना सकता है। Love Shayari, शब्दों और भावनाओं का एक खूबसूरत मिश्रण, रोमांस की वास्तविकता को इस तरीके से व्यक्त करता है जो बहुतों के दिल को छू जाता है।
इस लेख में, मैं प्रेम शायरी के महत्व का पता लगाऊँगा, जो दिल से जुड़ी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करती है और कैसे यह संचार का एक शक्तिशाली साधन बन सकती है। आप शायरी के विभिन्न रूपों के बारे में जानेंगे और यह भी जानेंगे कि अपने प्रियजनों को प्रभावित करने के लिए अपनी खुद की शायरी कैसे बना सकते हैं।
Content
- 1 Best Love Shayari in Hindi For Lovers
- 2 Love Shayari 2 Line in Hindi दो लाइन लव शायरी
- 3 Romantic Love Shayari in Hindi रोमांटिक लव शायरी हिंदी में
- 4 Sad Love Shayari in Hindi उदासी लव शायरी
- 5 Heart Touching Love Shayari Collection in Hindi
- 6 True Love – Love Shayari in Hindi सच्चे प्यार के लिए
- 7 Famous Love Shayari Hindi Mein
- 8 Conclusion
Best Love Shayari in Hindi For Lovers
चांदी सोना एक तरफ, तेरा होना एक तरफ,
है एक तरफ तेरी आंखे, जादू टोना एक तरफ.
इस तरह याद आकार बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है पास नहीं हो.
हाथ जैसे ही वो मेरा यार पकड़ेगा,
वक्त देख लेना रफ्तार पकड़ेगा.
सारी दुनियां के रिवाजों से बगावत की थी,
तुमको याद है ना जब मैंने मोहब्बत की थी.
दिल में कुछ यूं संभालता हु तुझे,
जैसे जेवर संभालता है कोई.

उसका मुस्कुराना दिल को ठगता चला गया,
वो अच्छा लगा, बस लगता चला गया.
मैने करवट बदल कर भी देखा है,
याद तुम उस तरफ भी आते हो
ना जात पात का डर मुझे,
ना धन दौलत का रागी हूं मैं,
मैं अलग ढंग का प्रेमी हु,
मैं प्रेम में पड़ा वैरागी हु.
जा बिछड़ जा, मगर ख्याल रहे,
फिर ये ना हो के उम्र भर मलाल रहे.
आज तो खूब इश्क करने को दिल कर रहा है,
तेरी बाहों में आके मरने को दिल कर रहा है.
बहुत महंगी पड़ती है वो मोहब्ब्त,
जिसमे खुद को सस्ता कर दिया जाए..
बुरे वक्त में जो तुमसे जुदा ना हो,
गौर से देखना कहीं खुदा ना हो.
परवाह तेरी ही करते है वरना,
फ़िक्र तो हम खुद की भी नही करते.
अनजान बनकर मिले थे,
पर अब जान बन गए हैं.
Muat read https://shayaribulk.com/pyar-bhari-shayari/
Love Shayari 2 Line in Hindi दो लाइन लव शायरी
हम तो गर्दिशो से निकलते ही सवार जायेंगे,
पर तेरे इश्क से हारे तो किधर जायेंगे.
अधूरा सा लगता है वो हर दिन,
जिसदीन तुमसे बात नहीं होती.
कभी तो कुछ तो वैसा हो,
जैसा मैने सोचा था.
नसीब से मिलते हैं साथ निभाने वाले,
वरना हमसफर पाकर भी न जाने कितने लोग उदास है.
उन्हीं रास्तों ने जिनपर तुम साथ थे मेरे,
मुझे रोक रोककर पूछा तेरी हमसफर कहा है.
करके बेचैन फिर मेरा हाल ना पूछा,
उसने नजर फेर ली फिर मैने सवाल ना पूछा.
करके बेचैन फिर मेरा हाल ना पूछा,
उसने नजर फेर ली फिर मैने सवाल ना पूछा.
यह अलग बात है की सुनी तेरी गई,
वरना खुदा तो मेरा भी वही था.
एक खूबसूरत सा सुहाना पल हो तुम,
मेरे लिए खुशियों भरा कल हो तुम.
तुझे चाहता रहूंगा मैं जान से ज्यादा,
फिर चाहे जान ही क्यों ना चली जाए.
उसकी आंखे बहुत याद आती है,
मेरे सपने उन्हीं में शामिल है.
इश्क में ये भी एक काम कर जायेंगे,
अपना सबकुछ तेरे नाम कर जायेंगे.
सब तारीफ कर रहे थे अपने अपने यार की,
मैने नींद का बहाना करके महफिल ही छोड़ दी.
जिसे मैं रात दिन चाहु वही सूरत हो तुम,
मेरा गुरुर हो मेरी जरूरत हो तुम.
Romantic Love Shayari in Hindi रोमांटिक लव शायरी हिंदी में
के तेरे बाद भी हर वक्त तेरे साथ गुजरा है,
मैने तन्हाई में तुझे ही सहारा बनाया है.
तू छोड़ सारी बाते, बस मुझे प्यार कर,
जान पा ही लूंगा तुझे, थोड़ा इंतजार कर.
फिर लाजमी तो नही,
जो दिल में रहे, दिल का हाल भी समझते हों.
इश्क में इस पड़ाव से भी गुजरना होता है,
आखिर में किसी एक को मुस्कुराना होना है.
तुम्हारा प्यार मेरे लिए प्यार ही नही,
जीने की वज़ह भी है.
अगर इंसान सही है,
तो इंतजार करना गलत नही.
मेरी हर खुशी में तुम हो,
या फिर ये कहूं मेरी हर खुशी ही तुम हो.

गुस्से में केवल शब्द बदलते है,
तुम्हारे लिए मेरा प्रेम नही.
सुकून ही अलग है उस नींद में,
जो तुमसे बात करने के बाद आती है.
जो नाम सुनकर दिल को सुकून मिलता है,
वो नाम तेरा ही है मेरी जान.
तलब ये की तुम मिल जाओ,
और हसरत ये की हमेशा के लिए.
शिकायत खुद से है,
तुमसे तो आज भी इश्क है.
ये दिन मेरे लिए तभी खास होंगे,
जब आप जानेमन हमारे पास होंगे.
कैसे कहदू इश्क नही तुमसे,
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो.
काश तुम आओ और गले लगाकर कहो,
हम भी तो तुम्हारे बिना नही रह पाते है.
धड़कन संभालूं या सांस काबू में करू,
तुझे नजर भर देखने में आफत बहुत है.
Sad Love Shayari in Hindi उदासी लव शायरी
दरारों में झांकने की सबको पड़ी है,
दरवाजा खोल दो की कोई अंदर नही आयेगा.
तुम मेरी वो कमी हो,
जिसे तुम्हारे अलावा कोई पूरी नहीं कर सकता.
तेरी मोहब्बत की तलब थी, इसलिए हाथ फैला दिए हमने,
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नही मांगते.
हजार गम हैं खुलासा कोन करे,
मुस्कुरा देता हु तमाशा कोन करे.
बहुत अजीब था वो हादसा,
मैने खुदको तेरे इश्क में मरते देखा.
कितना आसान था तेरे हिजर में मर जाना,
फिर भी एक उम्र लगी जान से जाते-जाते.
रानी बनने के लिए मर्यादा की जरूरत पड़ती है,
खूबसूरत चेहरे हमने महफिल में नाचते देखे हैं.
सच्चे प्यार का दर्द हमेशा जानलेवा होता है,
इसलिए आप इन सबसे दूर रहे.
अच्छा ही तो है उन्हे हमसे प्यार नही है,
वरना तो हम उनके लिए क्या क्या कर जाते.
संभाल कर रखना उसे,
हीरे के महबूब अक्सर सबकी झोली में नही आते.
किसी और के सावरे हुए ख्वाब है,
तुम्हारे हिस्से में ना आ सकेंगे.
मुझे लहजे की अजियात से ना मार,
बस एक बार कह दे चला जा फिर देख.
प्यार ना सही,
शर्म तो अति होगी,
जब किसी और के बदले,
तू किसी और को चाहती होगी.
सोने लगे फिर हम समय से, फिर लंबी रात ना हुई,
फिर जो मैने शुरू ना की फिर हमारी बात ना हुई.
तुझे जी भरके देखा भी नहीं,
और इल्जाम ये है की तेरे आशिक हैं हम.
अगर रोने से संभल जाते हालत किसी के,
तो हमसे ज्यादा खुशनसीब कोई भी नही होता.
जहां सब साथ छोड़ दें,
वहां मुझे याद कर लेना.
किस्मत खराब नही थी,
बस भरोषा गलत लोगों पर कर लिया.
मायूस ना हो ए दिल,
वो सब संभाल लेंगे,
हर मुस्कीबात से बचा लेंगे तुझे,
हर खराबी से निकाल लेंगे.
तुमसे मिलने का इंतजार बहुत है,
क्या कहूं तुमसे मुझे प्यार बहुत है.
Also read https://shayaribulk.com/sad-shayari-life-girl/
Heart Touching Love Shayari Collection in Hindi
अब रिहा करदो साहब अपने ख्यालों से मुझे,
लोग सवाल करने लगे हैं की कहा रहते हो आजकल.
बाते कम हो जाए, मगर प्यार कम मत करना,
बेशक जी भरके लड़ लेना मुझसे, पर साथ मत छोड़ना.
पेड़ तो गांव में रह गए,
फल शहर आ गए.
कैसे छोड़ दू साथ तुम्हारा,
माना तुम किस्मत में नही दिल में तो हो.
वो मोका ही नही देती इजहार करने का,
वो जानती है की मैं उसे पसंद करता हूं.
ज़िंदगी भर खुद को नवाब समझते रहे,
एहसास तब हुआ, जब एक शख्स ने प्यार मांगा फकीर की तरह.
कुछ ऐसे भी इंतजार देखे हैं मैंने,
जिसमे शाम नही, उम्र गुज़र गई.
रिश्ते और रास्ते तब खत्म हो जाते है,
जब पांव नहीं दिल थक जाते है.

हर मोड़ पर होते है मनाने वाले,
इसलिए तो लोट कर नही आते है जाने वाले.
तन्हा जीने वाले लोग अक्सर,
गहरे प्रेम की चाह रखते है
प्रेम में पड़ा हुआ इंसान अपना दिल ही नहीं,
अक्सर अपना दिमाग भी हार बैठता है.
कोई भी नही था मेरे पास दिलासे के लिए,
मैं अपने ही आप से सिमट कर रो दिया.
किसी और के सावरे हुए ख्वाब है,
तुम्हारे हिस्से में ना आ सकेंगे.
जिम्मेदारियों के मशवरें हमे ना दो,
मैने भरी जवानी में ख्वाईशे फूंक डाली है.
जिम्मेदारियों के मशवरें हमे ना दो,
मैने भरी जवानी में ख्वाईशे फूंक डाली है.
हमारा अच्छा होना एक दिन,
हमारे मुंह पर मार दिया जाता है.
खास होने का भ्रम ना पाले,
आपको पाकर लोग आपसे बेहतर की तलाश में रहते है.
True Love – Love Shayari in Hindi सच्चे प्यार के लिए
एक झूठ सो झूठ बुलवाएगा,
तुम सच बोलना समझने वाला समझ जाएगा.
भर जायेंगे जख्म, तब आऊंगा दोबारा,
जीत जायेंगे जंग, तब करेंगे हिसाब तुम्हारा.
एक दिन अपनी मजबूरियां गिनवा जाएगा कोई,
हम इश्क इसलिए नही करते, फिर छोड़ जाएगा कोई.
खोने वालो ने खो दिया मुझे,
अब पाने वाला अपनी किस्मत पर नाज़ करेगा.
ज़िंदगी खुशियों से भर देंगे, काम अच्छा ही करना,
बस हमे धोखे में मत रखना, प्यार सच्चा ही करना.
वो समझता है के मैं जान नही दे सकता,
मुझे यकीन है रोएगा आजमा के मुझे.
उसे कभी मत खोना,
जो हजारों में रहकर भी तुम्हारा हो.
शुरुवाती दौर में इश्क में जान देने को तैयार लोग,
बाद में वक्त भी नही दे पाते.
गरीब जरूर थी मोहब्बत हमारी,
उसे निभाने की हैसियत नहीं थी तुम्हारी.
ना कर हसरत मेरी मैं एक आवारा मिजाज बांदा हु,
जो ना हो किसी को अजीज़, मैं वो परिंदा हु.
ये अपने से लगाने वाले लोग,
सच में अपने होते है क्या,
वो मुलाकात आखिरी थी ये पता होता,
तो मैं मिलने ही नहीं आता तुमसे.
शक्ल ऐसी भी नही है के छुपाई जाए,
एक तस्वीर है किस किस को दिखाई जाए.
जिसके लिए मरने पर उतारू हु,
उसे ही मरा हुआ समंज लो जी जाओगे.
एक तेरा चेहरा याद रहता है,
वक्त गुजर जाता है, मगर तेरी याद नही.
हालात ये कहते है मुलाकात मुमकिन नही,
उम्मीद कहती है थोड़ा और इंतजार सही.
तू अगर लोट भी आए तो अब क्या हासिल,
मेरा होता तू फिर छोड़ के जाता ही नही.
एक उसी शक्श से है मेरा हंसना मेरा रोना,
एक वही खामोश हो जाए तो जिंदगी वीरान लगती है.
Read this article https://shayaribulk.com/true-love-love-shayari/
Famous Love Shayari Hindi Mein
सफर ने सब कुछ छीन लिया हमसे,
जब मंजिल मिली तो हमनें ठुकरा दिया.
वो किसी और का होना चाह रहा था,
वजह समाज और परिवार बता रहा था.
मैं तुम्हारे हिस्से में अपनी पूरी कायनात लिख दू,तुझे क्या लगा बद्दुआ देंगे तुझको,
तुझे तेरे जैसा मिले ये दुआ करते है.

तेरी आंखे भी क्या मुसीबत है,
मैं कोई बात कहने आया था.
हम चले जायेंगे कोई और आ जायेगा,
कहानी तो यही रहेगी बस किरदार बदल जायेगा.
चाहत मोहब्बत, सबसे दिल भर गया है,
ऐसा लगता है मुझमें कोई मर गया है.
मैं बाज आ गया हु आदतों से अपनी,
मैं अब काम से काम रखता हु.
इश्क का मुकद्दर उनसे क्या पूछे,
जिनके मुकद्दर में इश्क आया ही नहीं.
खुद को इतना सवारना है के पाने वाले को कद्र हो,
और खोने वाले को अफसोस.
जर्रा जर्रा अपने जिस्म का तेरे साथ लिख दूं.
Conclusion
Love Shayari भावनाओं की एक खूबसूरत अभिव्यक्ति के रूप में काम करती है, जो शब्दों से परे होती है। ये काव्यात्मक पंक्तियाँ प्रेम, तड़प और स्नेह की गहराई को संजोए रखती हैं, जिससे व्यक्तियों को अपने गहरे विचारों और भावनाओं को एक अनोखे तरीके से व्यक्त करने का अवसर मिलता है।
प्रेमियों या दोस्तों के बीच साझा की जाने वाली शायरी रिश्तों में रोमांटिकता का स्पर्श जोड़ती है, जिससे पल और भी यादगार बन जाते हैं। जब आप प्रेम शायरी की दुनिया की खोज करते हैं, तो इन दिल से जुड़ी अभिव्यक्तियों को अपनी दैनिक बातचीतों या खास अवसरों में शामिल करने पर विचार करें।