Maa Baap Shayari in Hindi (2025) |माँ-बाप की शायरी हिंदी में

Maa Baap Shayari मारे भावनाओं और माता-पिता द्वारा किए गए बलिदानों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक दिल से जुड़ा तरीका है। शायरी, कविता की कला के माध्यम से, माता-पिता के प्रेम की भावना को कुछ सुंदर पंक्तियों में बखूबी व्यक्त करती है।

अपने माता-पिता के प्रति प्रेम और आभार व्यक्त करना हमारे रिश्तों पर गहरा प्रभाव डाल सकता है। इस लेख में, हम इन काव्यात्मक अभिव्यक्तियों के महत्व, उनकी विभिन्न शैलियों, और यह कैसे पीढ़ियों के बीच लोगों के दिलों को छूती हैं इन सब पहलुओं का विस्तार से अध्ययन करेंगे।

Maa Baap Emotional Shayari

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो, 

आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो, 

मैं मर जाऊं तो कोई गम नहीं लेकिन,

 कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो…

जब एक रोटी के चार टुकडे हो और खानेवाले पाँच, 

तब मुझे भूक नही है ऎसा कहनेवाली इंसान होती है – माँ

रुके तो चाँद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है, 

वो ‎माँ‬ ही है, जो धूप में भी छाँव जैसी है…

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, 

वरना सारी दुनिया जीतकर भी हार जाओगे…

maa baap emotional shayari
maa baap emotional shayari

चिराग-ए-फिकर यक़ीनन बुझा के सोते है, 

मगर नसीब की शमा जला के सोते है, 

वो रोज़ ख्वाब में जन्नत देखते होंगे,

 जो अपनी माँ के पैर दबा के सोते है…

ये जो पत्ते है हवाओ से हिलते है, 

इस आलम में अच्चे बहोत कम मिलते है, 

अपने माँ-बाप को ना देना तकलीफ दोस्तों, 

क्यू की माँ-बाप बड़े नसीबों से मिलते है,

अपनी जुबान की ताक़त उन माता-पिता पे कभी भी मत आजमाओ जिन्होंने तुम्हे बोलना सिखाया है, 

और, 

इस SMS को इतना फैलाओ जितना तुमने, 

अपने माता-पिता से प्यार पाया है…

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है, 

दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,

जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,

वह और कोई नहीं बस माँ होती है…

माँ बाप स्टेटस शायरी

नींद अपनी भुला कर सुलाया हमको,

आंसू अपने गिरा कर हंसाया हमको, 

दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को, 

खुदा भी कहता है माँ जिसको… 

Happy Mother’s Day!

माँ के बिना ज़िंदगी वीरान होती है, 

तनहा सफर मे हर राह सुनसान होती है, 

जिंदगी मे माँ का होना ज़रूरी है, 

माँ कि दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है… 

I Love U Mom…

हर पल मे खुशी देती है माँ, 

अपनी जिंदगी से जीवन देती है माँ, 

भगवान क्या है माँ कि पुजा करो जनाब, 

क्युकी भगवान को भी जनम देती है माँ…

मेरी गलतियों को वो माफ कर देती है, 

बहुत गुस्से मे होती है तो भी प्यार देती है, 

होठों पे उसके हमेशा दुआ होती है, 

एैसी सिर्फ और सिर्फ “माँ” होती है…

जिंदगी मे दो लोगों का खयाल रखना बहुत जरुरी है, 

पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो, 

दूसरा माँ जिसको तुमने हर दुःख मे पुकारा हो…

हाँ मुझे डर नही जब तलक हाथो मे पापा का हाथ है, 

रब से प्यारा मुझे सब से प्यारा मुझे पापा का साथ है…

फूल कभी दोबारा नही खिलते, जनम कभी दोबारा नही मिलते, 

मिलते है लोग हजारों पर,

 हजारों गलतियाँ माफ करनेवाले माँ-बाप दोबारा नही मिलते…

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती, 

सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती… 

माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते, 

खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती..

Maa Baap Quotes in Hindi

वो इस तरह मेरे गुनाहों को माफ़ कर देती है . 

माँ बहुत गुस्से में हो तो रो देती है लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती . Love you Maaa.

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जिसको निगाहों में बिठाया जाए रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है .. 

ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है

maa baap ke liye shayari
maa baap ke liye shayari

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है .मुझे एक ऐसी माँ के साथ बड़े होने का मौका मिला जिसने मुझे खुद में यकीन करना सिखाया .मुझे पूरा भरोसा है की अगर सारे देशों की माएं मिल पातीं तो और युद्ध नहीं होते .ज़िन्दगी उठने और माँ के चेहरे से प्यार करने के साथ शुरू हुई .जिस घर में माँ होती है, वहां चीजें सही रहती हैं…)

जब भी याद आती है ममता मेरे आगन की, 

दिल खुश हो जाता है मत पूछो मेरे मन की ! वो माँ का प्यार वो माँ का दुलार,याद आता है मुझे वो सब बार बार, वो बचपन मे माँ का खाना खिलाना प्यार से बालो को सवारना !! यारो अब मै कैसे बताउ बाते अपने जीवन की , दिल खुश हो जाता है मत पूछो मेरे मन की !! मत पूछो मेरे मन की…

Maa Baap Shayari

माँ ने आखरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी,

 जानें क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मैं माँ के दिल जैसा दूनियाँ में कोई दिल नहीं…)

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों, 

“सुबह आँख खुली तो देखा” 

मेरा सर माँ के कदमों में था । 

Happy Mothers Day

सपने तो मेरे हैं पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई और बताएं जा रहा हैं, 

वो हैं मेरे पापा

मै अपने बेटे शब्द को सार्थक बना सका या नही पता नही पर कोई बिना स्वार्थ के अपने पिता शब्द को सार्थक बनाए जा रहा हैं.

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती! सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती। 

जो झुक जाए माँ -बाप के चरणों में । उसकी झोली कभी खाली नही होती

अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप के सपनों को कभी ख़ाक में मत मिलाना

घर में हर कोई अपना प्यार दिखाता हैं, 

पर कोई बिना दिखाएं भी इतना प्यार किये जा रहा हैं. वो हैं मेरे पापा

इस तरह मेरे गुनाहों को धो देती हैं माँ जब बहुत गुस्से में होती हैं तो रो देती हैं लफ्जो पे इसके कभी बददुआ नही होती बस एक माँ ही हैं जो कभी खफा नही होती.

घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगा,

 गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे…

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये.. 

लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी…

Read this article https://shayaribulk.com/maa-shayari/

Mom Dad Shayari | Maa Baap Emotional Shayari

अपनों के दरमियां सियासत फ़िजूल है l

 मक़सद न हो कोई, तो बग़ावत फ़िजूल है l 

रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज, 

माँ बाप खुश ना हों तो, 

सारी इबादत फ़िजूल है

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे, 

वरना सारी दुनिया जीतकर भी हार जाओगे…

मेरे बच्चे तुझे…………………और क्या चाहिए बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी है !!

खिलते हुए फूल का दामन हो आप हकीकत में बहुत खुबसूरत होगी ममता प्यार के मन्दिर में तो उस मन्दिर की प्यारी मूरत हो आप

माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी हैं, माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं तो पिता ठंडी हवा का वह झोका हैं जो चेहरे से शिकवा की बूंदों को सोख लेता हैं.

मै तो सिर्फ अपनी खुशियों में हंसती हु, पर मेरी ख़ुशी देखकर कोई अपने गम भुलाए जा रहा हैं. वो हैं मेरे पापा

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली

नीद अपनी भुलाकर सुलाया हैं जिसने आंसू अपने गिराकर सुलाया हैं जिसने दर्द मत देना उस खुदा की मूर्त को यह दुनिया कहती हैं जिनको माँ

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसीका जिगर दिखाएँगे, कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे

Heart Touching Papa Quotes in Hindi

चट्टानों सी हिम्मत और जज्बातों का तुफान लिए चलता है, पूरा करने की जिद से ‘पिता’ दिल में बच्चों के अरमान लिए चलता है।

चाँद से ज्यादा, चांदनी अच्छी लगती हैं आपसे ज्यादा आपकी मुस्कान अच्छी लगती हैं माँ

जिनके होठो पर मुस्कान होती हैं क्रोध को लेकर भी प्यार करती हैं. जिसके होठो पर दुआ होती हैं. ऐसा करने वाली सिर्फ माँ होती हैं.

bapu shayari
bapu shayari

जिनके होठो पर मुस्कान होती हैं क्रोध को लेकर भी प्यार करती हैं. जिसके होठो पर दुआ होती हैं. ऐसा करने वाली सिर्फ माँ होती हैं.

दोनों समय का भोजन माँ बनाती है, जीवन भर भोजन का प्रबंध करने वाले, पापा को हम सहज ही भूल जाते हैं, कभी चोट या ठोकर लगे तो ओह माँ मुह से निकल जाता हैं. लेकिन रास्ता पार करते कोई ट्रक पास आकर ब्रेक लगाए तो बाप रे मुह से निकलता हैं क्युकि छोटे छोटे संकट माँ के लिए हैं पड़े संकट आने पर पापा ही याद आते हैं. पिता वह वटवृक्ष हैं जिसकी शीतल छाँव में पूरा परिवार चैन से जीता हैं.

हर दुःख हर दर्द को वो हंस कर झेल जाता है, बच्चों पर मुसीबत आती है तो पिता मौत से भी खेल जाता है।

Emotional Quotes on Father in Hindi

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे वर्ना सारी दुनिया जीत लो हार जाओगे.

घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में

न मजबूरियाँ रोक सकीं न मुसीबतें ही रोक सकीं, आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया, उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।

बिजली चमकती हैं तो आकाश बदल देती हैं आंधी उठती हैं तो दिन रात बदल देती हैं जब गरजती हैं नारी शक्ति तो इतिहास बदल देती हैं.

जिन्दगी में दो लोगों का बहुत ख्याल रखना.. एक तो वो जिसने आपकी जीत के लिए… सब कुछ हारा हो.. दूसरा वो जिसको आपने हर दुःख में पुकारा हो..

दिनभर काम करने के बाद पापा पूछते हैं कितना कमाया? बीवी पूछती हैं कितना बचाया? बेटा पूछता हैं क्या लाए? लेकिन माँ ही पूछती हैं बेटा कुछ खाया?

माँ बाप पर अनमोल वचन | Maa Baap Emotional Shayari

परिवार से बड़ा कोई धन नही, पिता से बड़ा कोई सलाहकार नही, माँ की छाँव से बड़ी कोई दुनिया नही, भाई से अच्छा कोई भागिदार नही, इसलिए परिवार के बिना तो कोई जीवन नही

 

हम इतने कहा हैं काबिल माँ के पावन चरणों को धोए प्यारी तुम्हारी सूरत हम सबके मन को मोह आए

 

घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं पर कोई बिना दिखाए भी इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं वो हैं मेरे पापा

 

पेड़ तो अपना फल खा नही सकते इसलिए हमे देते हैं. पर अपना पेट खाली रखकर भी मेरा पेट भरते जा रहे हैं.

 

जरुरत में मेरी आपकी कोशिशे कामयाब होती हैं, माँ के पास अश्रुधारा हैं, तो पिता के पास संयम होता हैं.

 

माँ सर्दी में धूप .माँ धूप में छाया माँ गंगा की धारा जीवन का सहारा चाँद का किनारा इससे दूजा दुनिया में

कोई प्यारा नही सम्यक सहारा निराशा में आशा माँ की करे हम पूजा माँ सा देव न दूजा

Article https://shayaribulk.com/paisa-shayari/

Conclusion

Maa Baap Shayari  माता-पिता के प्रति प्रेम और आभार की एक भावपूर्ण अभिव्यक्ति के रूप में कार्य करता है। ये काव्यात्मक पंक्तियाँ बच्चों और उनके माता-पिता के बीच मौजूद गहरे भावनात्मक संबंध को खूबसूरती से समेटे होती हैं।

खूबसूरत शब्दों और भावनाओं के माध्यम से, शायरी हमारे जीवन भर माता-पिता द्वारा किए गए बलिदानों और बिना शर्त समर्थन को उजागर करती है। पारंपरिक दोहों से लेकर आधुनिक अभिव्यक्तियों तक, ये पंक्तियाँ विभिन्न संस्कृतियों के लोगों के दिलों को छूती हैं और हमें यह याद दिलाती हैं कि हमारे जीवन में माता-पिता की भूमिका कितनी अमूल्य है।